Friday, November 7, 2014

तुम्हारी ये आँखें....

कुछ जादू सा करती हैं…… तुम्हारी ये आँखें
बहुत कुछ बोलती हैं…… ये आँखें,,,

तुम कहती हो कुछ खास नहीं हैं..... ये आँखें,
और मैं कहता हूँ दुनिया में सबसे खास हैं..... ये आँखें,

दिल के सारे हाल बयां कर देती हैं..... ये आँखें,
सपनों में आकर नींद को भी चुरा लेती हैं..... ये आँखे,
धड़कनों को भी तेज कर देती हैं..... ये आँखें,

दिल पर चलता नहीं जादू चेहरों और खूबसूरती का,
दिल को तो दीवाना बना देती हैं..... ये आँखें।

आप हमसे बात नहीं करते तो ना करें,
लेकिन हाल सारा आपके दिल का सुना देती हैं..... ये आँखें।

गम सदा रहता है इन्सान के साथ‚
पर उस गम को आँसू बनाकर छलका देती हैं..... ये आँखें।
ना जाने कितने सुन्दर सपने भी दिल में बसा देती हैं..... ये आँखें‚

माना कि नींद आती है आँखों के ही रास्ते‚
मगर कभी कभार नींद भी उड़ा देती हैं...... ये आँखें।

दिल के सारे दर्द छुपा लेती हैं.... ये आँखें‚
अब इससे ज्यादा क्या बोलूँ ????
मेरी सिमटी दुनिया हैं....... ये आँखें।।




No comments:

Post a Comment

  चुप चुप अब रहता हूँ, तो फिर बोलना सिखा दे। मैं हँसता नहीं अब, तो फिर मुस्कुराना सिखा दे । सिखा दे हर वो चीज जो मैं भूल गया हूँ। ...