ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ
जाने मुझे हक़ है या नहीं,
पर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुमसे प्यार करना सही है या नहीं,
पर इस एहसास में जीना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
कभी हम साथ होंगें या नहीं,
पर ये ख्वाब देखना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम मेरे हो या नहीं पर,
तुम्हें अपना कहना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
दिल को बहलाया तो बहुत पर, ये कमबख्त मानता ही नहीं,
शायद इसे भी सिर्फ़ तुम्हारे लिए ही धड़कना अच्छा लगता है|।|❤|।|
ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ
तुम्हारे बिन चुप–चुप रहना अच्छा लगता है।
खामोशी़ से सारे दर्द को सहना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम्हारी याद में आंसू बरसते हैं‚‚‚
पर सामने तुम्हारे कुछ न कहना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
मिलकर तुमसे बिछड़ न जायें‚‚‚ डरते रहते हैं...
इसलिये बस दूर ही रहना अच्छा लगता है।। ।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
दिल करता है‚‚‚ अपनी सारी खुशियाँ लाकर तुम्हें दे दूँ।
क्योंकि तुम्हारे प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम्हारा मिलना या न मिलना किस्मत की बात है‚‚‚
पर पल–पल तुम्हारी याद में रोना अच्छा लगता है।। ।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तम्हारे बिना सारी खुशियाँ, मुझे गम सी लगती ‚‚‚
और तुम्हारा साथ हो तो बड़ी से बड़ी परेशानियाँ भी कम सी लगती हैं।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम्हारी यादों में खोकर सोना अच्छा लगता है।
दूर रहकर भी तुमसे‚‚‚
हरपल तुम्हारे साथ होने के एहसास में जीना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
हमसे मुहब्बत की नुमाइशें न हो सकीं‚‚‚
लेकिन फिर भी बस इतना जानते हैं कि‚‚‚
तुमको हमेशा चाहते रहना अच्छा लगता है।।
जाने मुझे हक़ है या नहीं,
पर तुम्हारी परवाह करना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुमसे प्यार करना सही है या नहीं,
पर इस एहसास में जीना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
कभी हम साथ होंगें या नहीं,
पर ये ख्वाब देखना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम मेरे हो या नहीं पर,
तुम्हें अपना कहना अच्छा लगता है।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
दिल को बहलाया तो बहुत पर, ये कमबख्त मानता ही नहीं,
शायद इसे भी सिर्फ़ तुम्हारे लिए ही धड़कना अच्छा लगता है|।|❤|।|
ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ
तुम्हारे बिन चुप–चुप रहना अच्छा लगता है।
खामोशी़ से सारे दर्द को सहना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम्हारी याद में आंसू बरसते हैं‚‚‚
पर सामने तुम्हारे कुछ न कहना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
मिलकर तुमसे बिछड़ न जायें‚‚‚ डरते रहते हैं...
इसलिये बस दूर ही रहना अच्छा लगता है।। ।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
दिल करता है‚‚‚ अपनी सारी खुशियाँ लाकर तुम्हें दे दूँ।
क्योंकि तुम्हारे प्यार में सब कुछ खोना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम्हारा मिलना या न मिलना किस्मत की बात है‚‚‚
पर पल–पल तुम्हारी याद में रोना अच्छा लगता है।। ।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तम्हारे बिना सारी खुशियाँ, मुझे गम सी लगती ‚‚‚
और तुम्हारा साथ हो तो बड़ी से बड़ी परेशानियाँ भी कम सी लगती हैं।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
तुम्हारी यादों में खोकर सोना अच्छा लगता है।
दूर रहकर भी तुमसे‚‚‚
हरपल तुम्हारे साथ होने के एहसास में जीना अच्छा लगता है।।
♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫ ♪ ♬ ♪ ♫
हमसे मुहब्बत की नुमाइशें न हो सकीं‚‚‚
लेकिन फिर भी बस इतना जानते हैं कि‚‚‚
तुमको हमेशा चाहते रहना अच्छा लगता है।।
ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ ღ